सिटी पोस्ट लाइव : तमाशे हंगामे और प्रेमी प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामे की तस्वीर दिखी. हाजीपुर के व्यस्त डाकबंगला चौराहे पर सुबह सुबह बीच सड़क पर फैमिली ड्रामे में हंगामा होते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पता चला प्रेमी जोड़ा किसी बात पर झगड़ रहे थे. सड़क पर एक लड़के को पकड़े एक लड़की. अपनी मां और बहन के साथ कभी गलियाती , तो कभी थप्पड़ों से धुनाई करती दिख रही थी .
हंगामे और बवाल करते लड़की के परिजन लगातार पुलिस को बुलाने की बात कह हंगामा करते दिखे तो छपरा से हाजीपुर पहुंचे इस लड़के ने बताया कि बेशक लड़की उसकी प्रेमिका है. लेकिन किसी और लड़के से सम्बन्ध होने की वजह से उसने इससे किनारा कर लिया है और अब लड़की उसकी पिटाई कर रही है.
पूरे हंगामे और तमाशे की वजह से व्यस्त सड़क पर जाम के हालात बन गए तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर मौके से भगाया. काफी देर तक हंगामे और तमाशे के सूत्रधार प्रेमी प्रेमिका का जोड़ा भी हंगामा और बवाल के बाद पुलिस के पास जाने की बजाये मौके से खिसक गए. लेकिन लव ट्रैंगल के इस तमाशे को देखने चौराहे पर देर तक जाम बना रहा.