शादी के बंधन में बंधने वाली थी लड़की, लेकिन फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शादी से इनकार करने पर लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री विनीता कुमारी की शादी 6 माह पूर्व पटना जिला अंतर्गत बाढ़ के दरवे गांव में तय हुआ था। लेकिन कल अचानक युवक ने लड़की के परिजनों को फोन कर शादी से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी लड़की को भी हो गई। जिसके बाद लड़की ने घर में अकेला पाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।मृतक युवती की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी विनीता की शादी 6 महीने पहले पटना  जिला अंतर्गत बाढ़ के दरवे गांव में तय किया था. शादी से पहले दहेज की राशि पहुंचाने के नाम पर फोन किया गया तो परिवारवालों ने दो साल तक शादी करने से इनकार कर दिया.

परिजनों ने आगे बताया कि शादी से इनकार किए जाने की बात युवती को भी मालूम हो गई, जिसके बाद उसने घर में खुद को अकेला पाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं, अपनी बेटी को खोने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे घर में मातम का माहौल है. घटना के बाद से इलाके के लोग गमगीन हैं.

सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट

Share This Article