पटना की महिला ने दिल्ली के व्यापारी को प्रेम जाल में फांस ठग लिया 11 करोड़
फेसबुक के जरिये दिल्ली के व्यापारी को फांसा प्रेम जाल में और ठग लिया 11 करोड़ रुपये
सिटी पोस्ट लाईव : सावधान ! सोशल मीडिया एक्चुअल वर्ल्ड नहीं बल्कि एक वर्चुअल वर्ल्ड है. अगर आपने इसे एक्चुअल वर्ल्ड समझने की भूल की तो आपकी जान जा सकती है. आप प्यार में छले जा सकते हैं.आपको करोड़ों का चूना लग सकता है. एक ऐसा ही मामला पटना में सामने आया है. खबर के अनुसार पटना की एक विवाहित महिला ने अपने को अविवाहित बताकर फेसबुक के जरिये दिल्ली के एक बड़े व्यापारी को अपने प्यार के जाल में फांस लिया. यह व्यापारी उसके प्यार में इस कदर दीवाना हुआ कि अपना 11 करोड़ रुपये गवां बैठा.युवती ने अपने प्यार के जाल में उसे फंसाकर उससे 11 करोड़ रुपये अपने अकाउंट में मंगवा लिए और फिर गायब हो गई .
दिल्ली के व्यापारी को जब अपने छले जाने का आभास हुआ तो उसने क्राइम ब्रांच से संपर्क किया.मामला दर्ज हुआ और क्राइम ब्रांच की टीम पटना पहुंची.पटना पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने पत्रकार नगर थाने की पुलिस की मदद से छापा मारा और महिला के साथ उसके पति को धर दबोचा .दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से इस महिला को उसके प्रेमी के साथ पत्रकार नगर थाने से धर दबोचा .पुलिस के अनुसार इस मामले में प्यार में धोखा देकर ठगी करनेवाली महिला प्रियंका और उसके पति सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. हनुमान नगर के साकेतपुरी ईलाके के रघुहरी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर ४०४ से गिरफ्तार किया गया है.दिल्ली पुलिस गिरफ्तार महिला और उसके पति को लेकर दिल्ली निकल गई है.
Comments are closed.