नवादा : एक लड़की ने अपने भाई की अय्याशी के लिए, दोस्ती को किया कलंकित

City Post Live - Desk

नवादा : एक लड़की ने अपने भाई की अय्याशी के लिए, दोस्ती को किया कलंकित

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा जिले में एक बेहद घिनौनी घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने भाई की अय्याशी के लिए दोस्ती को कलंकित कर दिया. दरअसल पूरा मामला शुरू होता है एक बर्थडे पार्टी से, जहां लड़की ने अपनी सहेली सोनम (बदला हुआ नाम)  को पार्टी का झांसा देकर एक रेस्टोरेंट में बुलाया. फिर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद भाई के साथ उस लड़की की बेहद आपत्तिजनक तस्वीरें खिंच ली.

इसके बाद सोनम की तस्वीर के जरिए सहेली का भाई रोहित उसे ब्लैकमेल करने लगा. लड़की के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीडिता ने रजौली थाना में जाकर लिखित आवेदन दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. हालांकि अभी तक लड़के की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है.

बताया जाता है कि आरोपी रोहित कई बार लड़की के घर जाकर उसके साथ घिनौना काम करने की कोशिश कर चुका है. रोहित के पिता पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं. बताते चलें पीड़िता अपनी दादी के साथ रह रही है. परिजनों के साथ-साथ सोनम भी बेहद डरी सहमी है. और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग कर रही है. फिलवक्त पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट

Share This Article