गिरिडीह : शरारती लोगों ने कई दुकानों में लगायी आग
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात कुछ शरारती लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी। इससे गरीब दुकानदारों की हजारों की संपति जलकर नष्ट हो गयी। गिरिडीह-धनवार मुख्य मार्ग में बेलहारा चौक के समीप सोहन शर्मा, किशुन शर्मा , केदार मोदी , ध्रुव राय सहित कई अन्य की गुमटियों में देर रात आगलगी की घटना हुई। इन गुमटियों में गरीब दुकानदार रोजमर्रा के सामान बेचकर अपना परिवार चलाते हैं। घटना के पीछे कौन लोग हो पुलिस इसकी पड़ताल करने में जुटी है। लेकिन गुस्साये लोगों ने दोषियों को गिरफ्तार करने और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कई घंटों तक गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग जामकर धरना दिया। बाद में स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप पर जाम हटाया गया।