गिरिडीह: झोलाछाप डॉक्टर की वजह से गई जच्चा-बच्चा की जान

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव :वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया से अचानक चमगादड़ों के गायब हो जाने से वन विभाग परेशान है.पिछले तीन दशक से चमगादड़ों का यह ईलाका सबसे बड़ा आशियाना बना हुआ था. वन विभाग द्वारा  नौरंगिया के भजनीकुटी इलाके को चमगादड़ों के अधिवास क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. हजारों की संख्या में चमगादड़ यहां अपना बसेरा बनाकर रहते रहे हैं. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से चमगादड़ों ने अचानक अपना ठिकाना बदल दिया है.

गिरिडीह: झोलाछाप डॉक्टर की वजह से गई जच्चा-बच्चा की जान

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: दुनिया भर में कई ऐसे डॉक्टर्स हैं जो बिनी डिग्री के अपनी दुकानें खोले बैठे हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गिरिडीह जिले से जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक प्रसूता की जान ले ली और साथ ही डिलीवरी के दौरान उसके बच्चे की भी मौत हो गयी। ये घटना सरिया थाना अंतर्गत बागोडीह रोड स्थित मां तारा नर्सिंग होम की है। श्याम नगर निवासी मोहम्मद अल्ताफ अंसारी की पत्नी की मौत प्रसव के दौरान हो गई। वहीं नवजात शिशु नें भी दम तोड़ दिया।  जानकारी के अनुसार नजमुन खातून (30) की प्रसव पीड़ा प्रारंभ होने के बाद परिजनों ने शुक्रवार को सरिया बागोडीह रोड स्थित मां तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां उक्त नर्सिंग होम के संचालक राजेश कुमार तथा सोनी कुमारी ने परिजनों को बताया कि प्रसव होने में परेशानी है। इसलिए महिला का ऑपरेशन करना होगा।

इसके बाद परिजन रुपए की व्यवस्था करने में जुट गये। इसी बीच अस्पताल के झोला छाप चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन कर दिया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान मां और बच्चे की मौत हो गई। परिजनों के लौटने पर उन्हें महिला के गंभीर होने की बात कहकर उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। परिजन आनन-फानन में महिला को धनबाद स्थित नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत ऑपरेशन के दौरान मां तारा नर्सिंग होम में हो गई थी। वहीं शव को लेकर परिजन जब तक मां तारा नर्सिंग होम पहुंचे वहां कोई चिकित्साकर्मी नहीं थे। अस्पताल में ताला लगा हुआ था। सभी डॉक्टर व कर्मी ताला लगाकर भाग खड़े थे।

Share This Article