नालंदा में एक दूल्हा दुल्हन पाने के लिए दर-दर की खा रहा ठोकरें, थाने का लगा रहा चक्कर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले मैं एक दूल्हा अपनी दुल्हन को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. यही नहीं वह थाने का चक्कर लगाकर थक चुका है, दरअसल पूरा मामला मामला रहुई थाना इलाके के शाहपुर गांव की है. जहां नवेला दूल्हा अपने ही नई दुल्हन की सकुशल बरामदगी को लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है।

पीड़ित दूल्हा कभी रहुई थाना तो कभी एससी एसटी थाना के चक्कर लगाकर थक चुका है। पीड़ित दूल्हे पवन कुमार ने बताया कि उसने घोसवारी थाना क्षेत्र इलाके के शोभाटीका की रहने वाली युवती निशा कुमारी से प्रेम प्रसंग में 19 दिसंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। इस शादी में दोनों पक्षों की सहमति भी देखी गई। शादी के बाद रस्मों रिवाज से दुल्हन की विदाई भी दूल्हे के साथ की गई लेकिन जैसे ही शादी के 4 दिन बाद ही लड़की पक्ष को लड़के के दूसरी जाति होने का पता चल गया।

जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया। लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट कर किसी तरह से लड़की को अपने साथ ले गए और अपने ही घर में अजनबी की तरह बर्ताव करते हुए बंधक बना लिया नवविवाहित दूल्हे का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने अपने प्यार को पाने के लिए अपनी जाति को छुपाया।

जिसके कारण आज अपने ही नवविवाहित पत्नी को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।  पीड़ित दूल्हे का आरोप है कि उसने लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को भी 4 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसकी शादी की। लड़की ने फोन पर यह भी बताया कि अगर उसे समय रहते हैं वहां से नहीं विदाई की जाती है उनकी पक्ष के लोगों की हत्या भी कर सकते हैं।

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share This Article