तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: जामताड़ा जिले से पुलिस  ने 72 वर्षीय महिला से हुई पौने तीन लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार को ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को झारखंड के जामताड़ा जिले से दबोचा है, अब तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू ले जाने की तैयारी चल रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई 2020 को थाना कुल्लू में एक 72 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि उसे एक फोन कॉल आया था, आरोपी ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर उससे बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम पिन व ओटीपी की जानकारी ली. फिर उसके बैंक अकाउंट से पेंशन के 273000 लाख रुपये आरोपी ने निकाल लिए. इसके बाद से ही कुल्लू पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पिछले दिनों पुलिस ने शातिरों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई. टीम कुल्लू से झारखंड पहुंची और आरोपियों के ठिकानों की रेकी करने के बाद पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले शातिरों की पहचान फारूख जारा (27), पुत्र दुखान जारा और मोहिद (37), पुत्र कशीम निवासी पिपरासोल, डाकघर रानीतर, जिला जामताड़ा और साजिद अंसारी (23), पुत्र मसूद अंसारी, निवासी कोरीदी, जिला जामताड़ा, झारखंड के तौर पर हुई है.कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने पौने तीन लाख की ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस टीम ने अब तक 16 से ज्यादा आरोपियों को बिहार, झारखंड, बेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से गिरफ्तार किया है.

Share This Article