गया के चर्चित व्यवसाई ने जदयू नेता पर लगाया जमीन पर कब्जा करने का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चर्चित व्यवसाय पार्वती यामाहा के प्रोपराइटर गोविंद साव ने गया के पूर्व महानगर अध्यक्ष सह जदयू नेता जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद शत्रु होटल के पीछे हमारा 3500 स्क्यार फिट का जमीन है जिस पर जदयू ने बिना पैसे दिए उस पर कब्जा कर लिया है। वही उस जमीन पर दीवार खड़ा कर गेट में ताला मार दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जदयू नेता के द्वारा कम पैसे में जमीन लिखवाने का लगातार दबाब बनाया जा रहा है। वही जदयू नेता के द्वारा हमारे पूरे परिवार को गलत केस कर फंसा दिया गया एवं एक बेटे को जेल भी भेज दिया गया। वो अपने सत्ता एवं पैसे का उपरोग कर हमारे पूरे परिवार को धमकाया जा रहा है।

पीड़ित व्यवसाई गोविंद साव ने इस मामले को लेकर गया के आईजी,एसएसपी एवं कई अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमें बिहार के सुशासन बाबू नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है कि वह हमें न्याय दिलाएंगे इस घटना से हमारा पूरा परिवार दहशत में जी रहा है हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article