सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी का उल्टा असर गया में देखने को नजर आया. जिनके कंधों पर शराबबंदी सफल करने की जिम्मेदारी दी गई है वे ही पुलिसकर्मी बीच सड़क पर शराब पीकर नंगा नाच कर रहे है. वर्दी वाले ही नशे की हालत में चूर सड़कों पर चल रहे आम लोगों को रौंद रहे हैं. ताजा मामला गया शहर का है जहां के गांधी मैदान के समीप सड़क पर विष्णुपद मंदिर दर्शन करने जा रहे नेपाल से आए एक साधु को नशे की हालत में वर्दी में पुलिस जीप के ड्राइवर ने धक्का मार दिया.
बता दें कि, घटनास्थल से महज 50 कदम की दूरी पर ही शहर का सिविल लाइंस थाना है. नेपाल से गया भगवान विष्णु का दर्शन करने पहुंचे लगभग 50 वर्षीय साधु को गंभीर चोटें आई हैं. घायल अवस्था में साधु को शहर के जय प्रकाश अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. नशे में चूर पुलिस जीप के ड्राइवर को लोगों द्वारा जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही उसे पकड़कर सिविल लाइंस पुलिस थाने को सौंप दिया.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट