गया : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बना रहे 4 अपराधियों को धर दबोचा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 4 अपराधियों को मौके से धर दबोचा है. इसके साथ ही अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस व 5 मोबाइल भी बरामद किया है. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहता पेट्रोल पंप के समीप गया-नवादा सड़क मार्ग पर अपराध कर्मियों द्वारा किसी बड़े वाहन की डकैती एवं किसी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है.

सूचना मिलते ही सत्यापन करते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर छापामारी की गई. जहां, एक वाहन पर सवार कुछ लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा कर उक्त वाहन को रुकवाया गया. वाहन में 6 लोग सवार थे. जिसमें 2 लोग भागने में सफल रहे जबकि 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि, गिरफ्तार होने वालों में कुख्यात अपराधी ईश्वर चौधरी उर्फ ढकनी चौधरी, संतोष चौधरी, रंजीत पासवान और आशीष रंजन शामिल है.

वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड 2 देसी कट्टा, 5 गोली व 5 मोबाइल बरामद किया गया है. साथ ही, सियाज कार जिसका गाड़ी संख्या BR-01DV-0537 की जब्त किया गया है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर लूट, डकैती व चोरी से संबंधित कई मामले विभिन्न थानो में दर्ज है. इन लोगों की गिरफ्तारी होने से जिले में चोरी, लूट, डकैती जैसे कांड पर अंकुश लगेगा. वहीं, भागने वाले दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article