सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन कई लोगों के द्वारा इसे गंभीरता से ना लेते हुए इसकी धज्जिया उड़ाई जा रही है. दरअसल, एक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें तमंचे जैसा हवा में लहराते हुए शराब पी कर अश्लील गानों पर थिरिकते नारी के साथ कुछ लोग. इससे साफ प्रतीत होता है के बिहार में शराबबंदी नहीं शराब महंगी हुई है. यह मामला गया ज़िला के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के वलीचक में रंगों के त्योहार होली के पर्व के अवसर पर आरकेशटा प्रोग्राम का है.
जिसमें एक शख्स को एक अरकरेस्टा नारी के साथ अश्लील गाने पर खुलेआम शराब पीते देखा जा रहा है. जिससे यह साबित होता है कि शराबबंदी नहीं शराब महंगी हुई है. अभी तक इस वीडियो की पुष्टि न पुलिस प्रशासन किया है और ना ही चैनल ने. हद तो यह हो गई के एक तरफ सरकार अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए बात करती है कि किसी भी वाहन में अश्लील गाने नहीं बजेंगे. लेकिन, समाज के बीच अश्लील गाना बज रहा है और अश्लील नाच भी ऊपर से शराब भी पीते हुए भी देखा जा सकता है. क्या सरकार द्वारा कानून केवल गरीब कमज़ोर पर लागू होता है कि अन्य लोग पर भी लागू होना चाहिए.
गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट