कोंच BDO आत्महत्या मामले पर गया डीएम की सफाई, आरोपों को बताया बेबुनियाद
सिटी पोस्ट लाइव : कोंच बीडीओ आत्म-हत्या मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सफाई दे दी है. कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन आत्महत्या के मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद और निराधार बताया है. गौरतलब है कि विगत 30 अक्टूबर को जिले के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन ने गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित अपने आवास की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.बीडीओ की पत्नी ने जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त पर प्रताड़ना का आरोप लगा दिया था. पत्नी का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर उनके पति ने जान दी है. उनका आरोप है कि उनके पति के सुसाइड नोट को पुलिस उजागर नहीं कर रही है. उन्होंने पांच पेज का एक सुसाइड नोट लिखा था.
कोंच बीडीओ के मौत के बाद जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ से लेकर सीईओ ने इसे प्रताड़ना और प्रशासनिक दबाव का मामला बता दिया था. वहीं मृतक के परिजनों व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई राजनीतिक दलों ने इस आत्महत्या को हत्या बताते हुए सीबीआई जांच की मांग शुरू कर दी थी.उनका आरोप था कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अत्याधिक दबाव बनाये जाने की वजह से बीडीओ ने आत्महत्या की है. जिलाधिकारी एवं डीडीसी के द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण वीडियो राजीव रंजन ने आत्महत्या कर ली थी.
इसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने समाहरणालय के सभागार में एक प्रेसवार्ता में कहा कि बीडीओ राजीव रंजन काफी कर्मठ और इमानदार व्यक्ति थे. आत्महत्या का कारण चाहे जो भी रहा हो लेकिन इसके लिए वे जिम्मेवार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीडीओ के ऊपर ना तो किसी तरह का प्रपत्र ‘क’ गठित किया गया था और ना ही किसी कार्य को लेकर दबाव बनाया गया था. उनके क्षेत्र में ना तो कोई विशेष विजिट किया गया था और ना ही कोई अलग से कार्य सौंपा गया था.उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दबाव में आकर आत्महत्या किये जाने का आरोप बेबुनियाद है.