गया जिले में पुलिस और एसएसबी की टीम ने नक्सलियों की बड़ी मंशा को किया नाकाम

City Post Live - Desk

गया जिले में पुलिस और एसएसबी की टीम ने नक्सलियों की बड़ी मंशा को किया नाकाम

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले में पुलिस और एसएसबी की टीम ने नक्सलियों की बड़ी मंशा को नाकाम कर दिया है. जानकारी अनुसार  होली के ठीक पहले नक्सलियों द्वारा इलाके को दहलाने की साजिश रची गई थी. इसके लिए नक्सलियों ने सिलेंडर बम बनाया था. लेकिन समय रहते पुलिस और एसएसबी के जवानों ने बाली गांव से इसे बरामद कर लिया. बताया जाता है कि नक्सलियों ने इसे गांव में होलिका दहन के लिए जमा किये गए लकडयों के ढेर से बरामद किया.

नक्सलियों ने इसे इस तरीके से रखा था कि लोग जैसे ही होलिका दहन करने आते और आग जलाते की ये बम फट जाता. जाहिर है इस ब्लास्ट से आसपास के लोगों का भारी नुकसान हो सकता था. इस नक्सली साजिश से गांव के लोग भी दहशत में हैं. बम की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से होलिका दहन के लिए रखी लकड़ी को हटाकर दुबारा सर्चा किया कि कहीं और और किसी तरह की विस्फोटक सामग्री तक छिपा कर नहीं रखी गयी है. इस बम मिलने की सूचना के बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों ने नक्सल क्षेत्र के थानाध्यक्षों को होलिका दहन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि परैया की इसी बाली गांव से एक दिन पहले महेश दास नामक नक्सली को गुरूआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली महेश दास पर बस संचालक के साथ मारपीट और किराना दुकान में आग लगाने का मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले भी बाली और आसपास के इलाकों मे नक्सलियों की गतिविधि देखी जाती रही है.

Share This Article