गैस एजेंसी के कर्मचारी को गोली मार लूट ले गए 9 लाख ,दहशत व्याप्त

City Post Live

अपराधियों ने नजदीक से नारायण पर दो गोलियां चलाईं. एक गोली गर्दन और दूसरी जांघ में लगी और वह सड़क पर गिर गए. अपराधियों ने उनका बैग उठाया और बाइक पर सवार होकर भाग गए.

सिटीपोस्टलाईव: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक गैस एजेंसी के कर्मचारी को गोली मार अपराधियों ने दिनदहाड़े 9 लाख रुपये लूट लिया .पुलिस के अनुसार परिहार थाना क्षेत्र के बड़ाही गांव के साहिल इंडेन गैस एजेंसी के लिए काम करने वाले नारायण चौधरी अपने सहकर्मी संदीप कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहे थे. संदीप बाइक चला रहे थे और  नारायण पीछे बैठे थे. नारायण के पास एक बैग था, जिसमें 9 लाख रुपए रखे थे. वह बैंक में पैसा जमा कराने के लिए ले जा रहे थे. बड़ाही गांव में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया.

यह घटना सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे हुई. अपराधियों ने नजदीक से नारायण पर दो गोलियां चलाईं. एक गोली गर्दन और दूसरी जांघ में लगी और वह सड़क पर गिर गए. अपराधियों ने उनका बैग उठाया और बाइक पर सवार होकर भाग गए.मौके पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल नारायण को सीतामढ़ी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. नारायण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर आई पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और भय दोनों ब्याप्त है.लोगों का कहना है कि आजकल बैंक लूटेरों के सबसे सुरक्षित ठिकाने बन गए हैं.बैंक से बाहर निकलते आया फिर बैंक में जाते समय अपराधी उनके ऊपर हमला कर रहे हैं.लेकिन बैंक के आसपास कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है.

Share This Article