शराबबंदी के बाद राज्य में बढ़ गई है गांजा की तस्करी ,पूर्णिया में एक करोड़ का गंजा बरामद

City Post Live

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक मालिक और गाजा तस्कर गिरोह का सरगना  जहीरुद्दीन शेख ट्रक से 132 बोरा गांजा लेकर असम से पूर्णिया आ रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई और पटना की एसटीएफ ने एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद कर लिया .दो तस्कर को भी धर दबोचा .

सिटीपोस्टलाईव: एक तरफ शराबबंदी के वावजूद अवैध शराब का कारोबार बिहार में धड़ल्ले से चल रहा है वहीँ गांजा की तस्करी भी बहुत बढ़ गई है. पूर्णिया में गुरुवार को डीआरआई और एसटीएफ की टीम ने 13 क्विंटल गांजा बरामद किया है.गांजा के साथ दो तस्कर भी पकडे गए हैं. डीआरआई के वरीय सूचना अधिकारी राकेश रंजन नेके अनुसार पकडे गए गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक मालिक और गांजा  तस्कर गिरोह का सरगना  जहीरुद्दीन शेख ट्रक से 132 बोरा गांजा लेकर असम से पूर्णिया आ रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई और पटना की एसटीएफ  टीम ने हरदा के पास ट्रक को रोक लिया.जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि हरदा में ही गांजा डिलीवरी देना था.पुलिस ने गंजा बरामद करने के साथ साथ दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.दोनों मुर्शिदाबाद  के रहनेवाले हैं.

राकेश रंजन ने बताया कि जहीरुद्दीन शेख सिंडिकेट का भी सदस्य है. गिरफ्तार ट्रक मालिक और  सिंडिकेट सदस्य जहीरुद्दीन शेख से पुलिस और एस्टीएफ के अधिकारी पूछताछ कर गांजा तस्करी के सेंडीकेट को समझने की कोशिश कर रहे हैं.अभीतक पकडे गए तस्करों ने केवल इतना ही बताया है कि असम से ट्रक में गांजा लेकर आ रहे थे. उसे मोबाइल पर बताया गया कि ट्रक लेकर पूर्णिया के हरदा पहुंचना है. इसी बीच डीआरआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Share This Article