सफेदपोशों और कारोबारियों से गैंगस्टर विकास दुबे का कनेक्शन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 8 पुलिस वालों के हत्या के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चूका है. शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में  कुख्यात विकास दुबे के मारे जाने के बाद एनकाउंटर की पुलिस थ्योरी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. लेकिन इस बीच गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा से एसटीएफ ने घंटे पूछताछ की. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि महिला थाने में रिचा से एसटीएफ और पुलिस ने रात 11 से 4 बजे तक पांच घंटा पूछताछ की थी. विकास दुबे की पत्नी रिचा ने कई सनसनीखेज खुलासा किया है.

वारदात के दौरान वह लखनऊ में थी. इसके चलते रिचा और उसके नाबालिग बेटे को सुबह एक रिश्तेदार के हवाले कर दिया गया. उसके खिलाफ अन्य मामलों की जांच की जा रही है. तरफ ऋचा से पूछताछ में विकास के कारोबारी  कई पार्टनरों के नाम से लेकर राजनीति कनेक्शन की जानकारी हुई है. विकास की किन-किन नेताओं से नजदीकी थी और उनके संरक्षण में वह अवैध काम कर रहा था. बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि विकास की मदद करने वाले सभी की जांच की जा रही है. ब्रह्मनगर के कारोबारी परिवार और कई लोग शामिल हैं. करीब 15 लोग विकास के निकट संपर्क में थे. ऐसे लोग विकास के बाहुबल का इस्तेमाल करके रातोरात करोड़पति हो गए. इन सभी पर विकास की पत्नी रिचा से पूछताछ हुई है. पर्याप्त साक्ष्य के बाद इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. पूछताछ में विकास और उसकी पत्नी रिचा ने कई अहम जानकारी दी है. उन सभी जानकारियों को भी आधार बनाकर जांच शुरू कर दी गई है. अवैध खनन, सूदखोरी , प्रॉपर्टी का काम करने वाले कई सत्ताधारी और कारोबारियों के नाम सामने आए हैं. सभी के खिलाफ जांच की जा रही है.

Share This Article