पलामू में गैंगस्टर कुणाल हत्याकांड खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र से गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी अजय लिंडा ने पत्रकारों को बताया कि तीन जून को मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना ग्रिड के पास सफारी गाड़ी से टक्कर मार कर व बाद में गोली मार कर गैंगस्टर कुणाल सिंह उर्फ कुणाल किशोर सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में  गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि हत्याकांड के उद्दभेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदधिकारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था। टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से अन्नू विश्वकर्मा, हमीदगंज से स्वेटजेतु और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से अमरेश मेहता को गिरफ्तार किया गया। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त शूटर विजय शर्मा उर्फ गुरु जी व राजेश शर्मा उर्फ फंटूश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article