सीतामढ़ी में गैंगवार, शूट आउट में दो अपराधी घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी से एक शूट आउट की खबर आ रही है.खबर के अनुसार जिले मे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपराधियों ने एक शूट आउट की वारदात को अंजाम दे दिया है. इश शूटआउट में दो युवक घायल हो गए हैं. स्थानीय संवाददाता के अनुसार सोमवार को सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना के बेला गांव में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों को गोली मार दी गई है. बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बेला गांव मे सुनील कुमार और विवेक कुमार नामक दो युवकों को निशाना बनाते हुए गोली मार दी.
गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को सीतामढ़ी के निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार विवेक कुमार नामक युवक जिसको गोली लगी है वो सीतामढ़ी के परसा गांव का रहने वाला है और दस दिन पूर्व ही जेल से निकल कर बाहर आया है. पुलिस मामले की जांच मे जुटी है. सीतामढ़ी के सोनबरसा थानाध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि जिस युवक को गोली लगी है वह भी आपराधिक चरित्र का ही है और दस दिन पूर्व ही सीतामढ़ी जेल से बाहर निकला है.
सोनबरसा थाना क्षेत्र में पूर्व में हुये एक हत्याकांड में इसकी संलिप्तता बतायी जा रही है. उसी हत्याकांड मे बदले के रुप में इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है. इस घटना से सोनबरसा थाना क्षेत्र मे दहशत का माहौल कायम है. दूसरी ओर दोनों युवको में एक की हालत नाजूक बतायी जा रही है. चिकित्सकों ने दोनों को गहन चिकित्सा कक्ष मे रखे जाने की बात बतायी है.