सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी के बाद से शराब माफिया बिहार में सबसे ज्यादा सक्रिय हो गए. दूसरे राज्यों से खेप पर खेप शराब मंगाई जाती है, जिसे बिहार में बड़ी आसानी से खपा दिया जाता है. हालांकि इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद शराब माफियाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम हैं. इस काम में शराब माफिया और सिंडिकेट लगे हुए हैं.
ताजा मामला दरभंगा से सामने आई है जहां शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार की घटना घटी है. ये घटना जिले के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इसमें तीन शराब माफिया व धंधेबाज जख्मी हो गये। तीन में से एक को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में नाम बदलकर भर्ती कराया। लेकिन, उसकी तस्वीर सोशल मीडियो पर वायरल हो गयी और उसकी पहचान खुल गई। साथ ही घटना का भी खुलासा हो गया। कटरा पुलिस ने उसे एक पुराने मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।
ख़बरों की माने तो नुनु राय दरभंगा के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर गांव स्थित एक पार्टी में गया था। जहां दूसरे शराब सिंडिकेट के भी माफिया जुटे थे। डिलिंग को लेकर नुनु राय को दूसरे गुट के माफिया से विवाद हो गया। इसपर दोनों तरफ से पिस्टल तानातानी के बीच फायरिंग शुरू हो गयी. इसबीच दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक राउंड गोली चली. इसमें नुनु राय के अलावा दो अन्य शराब माफिया जो दूसरे गुट के थे, जख्मी हो गए.
दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट