प्रेम-प्रसंग के चक्कर में घर से भागी लड़की के साथ गैंगरेप, चौकीदार ने बचाई जान.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल जिला से एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है.खबर के अनुसार सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी के साथ गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात हुई है. जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के गम्हरपुर गांव में कुछ मनचले युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद पीड़िता के फर्द बयान पर महिला थाना में अज्ञात युवकों के विरूद्ध मामला (FIR) दर्ज किया गया है.

खबर के अनुसार लड़की का सहरसा के रहने वाले एक युवक से वर्षों से प्रेम-प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. मंगलवार को लड़की अपने प्रेमी से मिलने घर से भाग निकली थी जिसके बाद वो शुक्रवा को पिपरा में पूरे दिन अपने प्रेमी का इंतजार की लेकिन उसका प्रेमी नहीं आया.इसके बाद लड़की पैदल ही अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में गम्हरपुर बस्ती के आगे रास्ते में एक युवक ने उसे रात भर सहारा देने के नाम पर भरोसे में ले लिया.उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक सुनसान जगह पर खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की अभीतक आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है.

इस घटना के बाद खून से लथपथ लड़की चीखती-चिल्लाती हुई सड़क की ओर दौड़ पड़ी जहां त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक चौकीदार ने लड़की को त्रिवेणीगंज थाना पहुंचाया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल और फर्द बयान के लिये सुपौल अस्पताल लाया.महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री के अनुसार  लड़की के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस केस में उसके प्रेमी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छनबीन में जुट गई है.

Share This Article