किशोरी के साथ गैंगरेप और हत्या मामले का खुलासा, 6 लोगों ने मिलकर किया था अपहरण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में 16 अप्रैल को शादी समारोह के पूजा में भाग लेने गई नाबालिग लड़की का अपहरण कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल गढ़हारा ओपी के कील गांव निवासी 16 वर्षीय सपना कुमारी पड़ोस के एक शादी समारोह के मटकोर में हिस्सा लेने गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसी रात गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। बाद में खोजबीन के दौरान 18 अप्रैल की सुबह गढ़हारा यार्ड से सपना कुमारी का शव बरामद किया गया था।

2 दिन पूर्व स्थानीय लोगों गढ़हारा यार्ड में एक स्टोर स्थल के एक कमरे से सपना का चप्पल व खुन से सना कपड़ा देख कर मौके पर मौजूद चार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और उस दौरान जमकर हंगामा करते हुए संदिग्ध युवकों के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि चार में से दो युवक कोरोना पोजिटिव था जिस वजह से उस दोनों को होम आइसोलेशन में छोड़ दिया था जबकि पुलिस ने शिवेश कुमार सिंह और सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया था। थाना में दोनों से कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों ने सपना की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 6 लोगों ने मिलकर सपना को अगवा कर खंडहर में ले जाकर उसकी हत्या की थी और बाद में शव को रेलवे यार्ड में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस इन दोनों को कोरोना जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रहा है। हत्या के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन भी किया जा रहा था अब पुलिस इस घटना का ना सिर्फ उद्भभेदन किया बल्कि दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है , शेष तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि नाबालिग की सामुहिक रेप के बाद हत्या की गई है, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पर कुछ बोलने की बात कही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article