सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे, नीतीश-तेजस्वी सरकार में पर्यावरण व वन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव के सरकारी कार्यालय से लाखों के फर्नीचर चोरी चले गये हैं.खबर के अनुसार पर्यावरण व वन विभाग के अरण्य भवन में लाए गए लाखों रूपये के फर्नीचर गायब हैं.बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव के सरकारी कार्यालय अरण्य भवन में ये फर्नीचर आए थे लेकिन अब उनक कोई अतापता नहीं है.
मंत्री तेजप्रताप यादव के सहायक मिशाल के अनुसार ये फर्नीचर अरणय भवन में लाए गए थे. लेकिन अब यहां नहीं दिख रहे. उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले में ठेकेदार बबलू सिंह का नाम आ रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. फर्नीचर की कीमत लाखों में होगी.27 मई 2022 को भी तेजप्रताप यादव के यहां चोरी हुई थी. उनके सरकारी आवास 2 एम स्टैंड रोड में चोरी हुई थी. नौकर चंदन पर आईफोन चुराने का आरोप लगाया गया था. तब तेजप्रताप यादव ने सचिवालय थाना में मामला दर्ज करवाया था. तब उनके आवास में खड़ी कार को भी नुकसान पहुंचाई गई थी.
मंत्री के घर और दफ्तर से चोरी की खबर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है.लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि जब मंत्री का सरकारी घर और दफ्तर भी सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा.अब पुलिस कैसे इस मामले की जांच को आगे बढ़ाती है ,इसपर सबकी नजरें टिकी हैं.