पब्लिसिटी स्टंट: अभिनेत्री नीलम सिंह के अपहरण का मामला निकला फर्जी
सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम सिंह के अपहरण के मामले को लेकर पटना पुलिस के हाथ-पावं फुल रहे थे. लेकिन अब खुलासा ये हुआ है कि यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट था. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. नीलम सिंह ने फेसबुक के माध्यम से अपने अपहरण की बात को झूठ बताया है. उन्होंने फेसबुक लाइव करके ये जानकारी दी, तब पटना पुलिस ने राहत की सांस ली है.भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मुंबई चली गई हैं. उनका किसी ने अपहरण नहीं किया है.गौरतलब है कि भोजपुरी अभिनेत्री नीलम सिंह के पति बाल गोविंद सिंह ने पटना के अगमकुंआ थाना में अपनी अभिनेत्री पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.उनका आरोप था कि जबरन शादी की नियत से उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने इस मामले में वरुण पांडेय नाम के शख्स को नामजद अभियुक्त बनाया था.
नीलम सिंह ने फेसबुक लाइव कर अपने अपहरण की बात को अफवाह करार दे दिया है. उन्होंने कहा कि किसी ने उनका अपहरण नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर मुंबई आ गई हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां बिल्कुल सुरक्षित हूं और अपनी मर्जी से आई हूं. यह एक सिर्फ झूठा अफवाह है. मैं अपने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर एक दोस्त के साथ मुंबई आ गई हूं. मैं यहां बिल्कुल सुरक्षित और अपने मर्जी से आई हूं. भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दोनों बेटियों साथ उनके भविष्य के लिए आई हूं.
गौरतलब है कि भोजपुरी अभिनेत्री नीलम के पति बाल गोविंद सिंह ने तीन जुलाई को अगमकुआं थाना में अपने पत्नी और दो बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. बाल गोविंद ने पुलिस को बताया था कि नीलम अपने दोनों बच्चों के साथ किसी वरुण नामक युवक के साथ गाड़ी से गई है. वहीं इस मामले में अगमकुआं थाना प्रभारी संजीत कुमार सिन्हा ने नीलम सिंह से फोन पर बात की थी. उन्होंने नीलम का अपहरण नहीं होने का पुष्टि भी कर दी थी.नीलम ने उन्हें फोन पर बताया था कि वो अपनी इच्छा से दोनों बच्चों के साथ मुंबई आ गई है.