फ्री फायर गेम के चक्कर में दोस्तों ने कर दी हत्या, गंडक नदी से शव बरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज जिले से गेम खेलने के चक्कर में ह्त्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार . गेम खेलने के विवाद में एक किशोर की उसके दोस्तों ने ही हत्या (Murder) कर दी और शव को गंडक नदी (Gandak River) में फेंक दिया. 1 फरवरी को फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया. छात्र के शव को आठ दिनों बाद कुचायकोट पुलिस ने गंडक नदी से उसी जगह से बरामद किया है जहां पर आरोपी दोस्तों ने गंडक नदी में शव को फेंकने की जानकारी दी थी.

मृतक छात्र कुचायकोट के सिरसिया गांव रहने वाला 14 वर्षीय रोशन कुचायकोट के सिरसिया निवासी मोहम्मद शौकत अली का पुत्र था. रोशन अली 11 वीं क्लास का छात्र था. परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी को लेकर उन्होंने कुचायकोट थाना में अपहरण को लेकर एफआईआर दर्ज कराया था.

गेम के विवाद में हत्या का ये मामला तब प्रकाश में आया जब अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर छात्र रौशन के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया. उनसे कड़ाई से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया. गिरफ्तार दोस्तों ने भी बताया कि उसके शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया है.  आरोपियों के बयान के बाद विशम्भरपुर पुलिस ने कलमटिहानिया गांव पहुंची और गंडक नदी में शव बरामदगी को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

मोबाइल ऑनलाइन फ्री फायर गेम में रोशन ने अपने दोस्तों को काफी पीछे छोड़ दिया था जिसके बाद ईर्ष्या में उसके तीन दोस्तो ने मिलकर रोशन की हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया.सदर एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में विशाल कुमार, तेजप्रताप कुशवाहा और मो. चाँद शामिल है. इस मामले में पुलिस ने तीनों दोस्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया था.

Share This Article