सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले में एक छात्रा को एक लड़के के साथ हंस कर बात करना महंगा पड़ गया. छात्रा ने लड़के से कोचिंग में बात की थी, जिसके बाद लड़का छात्रा के गले ही पड़ गया. यहां तक छात्रा ने लड़के से तंग आकर अपना घर भी बदल दिया. यह घटना मुज़फ्फरपुर जिले के साहेबगंज की है.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती है. लड़का उसके घर के पड़ोस में ही रहता था और कोचिंग में पढ़ने के दौरान ही दोनों की पहचान हुई थी. उसी दौरान लड़का छात्रा से एकतरफ़ा प्रेम करने लगा. इसके बाद छात्रा ने इनकार कर दिया. छात्रा के मना करने के बावजूद लड़का ने गन प्वाइंट पर छात्रा के ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगा.
सनकी आशिक से तंग आ कर छात्रा ने अपने गांव का घर छोड़ दिया और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक किराये के घर में रहने लगे. इसके बाद छात्रा ने अपनी मां को इस बात की पूरी जानकारी दी. फिर, लड़का वहां भी छात्रा का पीछा करते हुए पहुंच गया. जिसके बाद छात्रा शोर मचाने लगी और लड़का किसी तरह वहां से भाग गया. फिर इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है.