सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के मनोबल में हो रही बढ़ोतरी का असर अब आम लोगों पर दिखने लगा है. लोगों में अपराधियों के लिए गुस्सा फूट रहा है. ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आई है. जहां भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को पीट पीटकर मार डाला. मॉब लीचिंग की घटना जिले के महनार थाना क्षेत्र के लोदीपुर लखराज गांव की है. जानकारी अनुसार चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने चार युवकों को घेर कर बुरी तरह से पीट दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं बुरी तरह पिटाई से घायल दो युवक किसी तरह वहां से भाग गए. जबकि एक को गंभीर चोट आई है. बता दें लोगों का यह अमानवीय चेहरा पहली बार देखने को नहीं मिला है.
इससे पहले नरकटियागंज अनुमंडल से भी सामने आया था. जहां ट्रैक्टर से बकरी कुचलने से गुस्साई भीड़ ने शनिवार शाम ट्रैक्टर पर सवार मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला. मजदूर भीड़ के आगे गिड़गिड़ाता रहा, हाथ जोड़कर लोगों से विनती करता रहा, लेकिन भीड़ में शामिल लोगों का कलेजा नहीं पसीजा. मृत मजदूर देशबंधु गोंड (30) पिपरा गांव का रहने वाला था. भीड़ को देख ट्रैक्टर चालक से कूदकर फरार हो गया, लेकिन मजदूर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसे पीटकर लहुलुहान कर दिया. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. जाहिर है यह चेहरा इसलिए भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि या तो कानून को हाथ लेने वालों के मन में पुलिस का भय नहीं या खुद को कानून से ऊपर समझते हैं.