तिलक समारोह में चली गोलियां, मारपीट में दूल्हा समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी

City Post Live - Desk

तिलक समारोह में चली गोलियां, मारपीट में दूल्हा समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार में शादी-विवाह का माहौल है, ऐसे में आए-दिन किसी न किसी तरह की मारपीट और हर्ष फायरिंग की खबर सामने आती रहती है. इसी क्रम में भोजपुर में तिलक समारोह के दौरान खाना खाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. मारपीट की इस घटना में दूल्हा समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कड़रा बसंतपुर की है.

बताया जा रहा है कि कड़रा बसंतपुर गांव निवासी राज किशोर सिंह के पुत्र विकास सिंह का मंगलवार को तिलक समारोह था. इसी दरम्यान खाना खाने को लेकर किसी बात से गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया और करीब बीस की संख्या में आए लाठी डंडा और हथियारबंद लोगों ने दूल्हा समेत उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट की साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दूल्हा भी जख्मी हो गया साथ ही भकुरा गांव से तिलक लेकर आये लड़की पक्ष वालो को भी इस हिंसक झड़प का शिकार होना पड़ा.

घटना के बाद स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. जख्मियों में दूल्हा विकास सिंह, उसका बड़ा भाई मिथलेश सिंह जिनके हाथ में गोली भी लगी है साथ ही रिश्तेदार राजू सिंह समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. 

Share This Article