गुरुग्राम : रिटायर्ड फौजी ने बहु समेत चार लोगों की धारदार हथियार से कर दी हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां राजेंद्र पार्क इलाके में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही किरायादार और अपनी पुत्र वधू समेत चार लोगों को तेज धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद आरोपी खुद पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया | पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है |

घटना गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके की है जहां पर एक रिटायर्ड फौजी राव राय सिंह ने अपने किरायादार कृष्ण तिवारी उसकी पत्नी अनामिका तिवारी और उसकी 9 साल की बेटी सुरभि तिवारी इसके अलावा 3 साल की बेटी विधि तिवारी और अपने ही पुत्र वधू सुनीता यादव इन सब पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया | किरायदार कृष्ण तिवारी जोकि बिहार के सिवान जिला का मूल निवासी है |

बताया जा रहा है कि इलाके में मकान मालिक को अपनी बहु पर किरायदार के साथ अवैध सम्बन्ध होने का शक था | इसी इसी शक में मकान मालिक ने अपनी 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया लेकिन 3 साल की विधि जो कि गंभीर रूप से घायल थी जिसको गुरुग्राम के सेक्टर 10 अस्पताल में भर्ती कराया गया था सूचनाओं के अनुसार उसकी भी मौत हो गई है लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है |

वारदात के बाद राव राय सिंह ने खुद थाने जाकर सरेंडर किया | वारदात को सुनने के बाद थाने में मौज़ूद पुलिसवालों के भी होश उड़ गये | के इस पूरी घटना के बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में गहमा गहमी मची है | पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और वारदात पर पुलिस अनुसंधान चल रहा है |

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविंद चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article