छपरा : लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

छपरा : लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा जिले में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को भरोसा है कि उनसे चोरी के और कई राज उगलवाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, मामला छपरा के गरखा थानाक्षेत्र का है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार सभी अपराधी एक स्कूल संचालक के घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस को योजना के बारे में जानकारी मिल गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे.

एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी अपराधी एक शिक्षक के घर डकैती की नियत से मोतिराजपुर में इकट्ठा हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एक अपराधी शमीम अख्तर गरखा थाना में हत्या तथा दिघवारा थाना में लूट कांड में जेल जा चुका है. वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में अपरधियों के मनोबल  में भारी  इजाफा देखने को मिला है. पुलिस अपराधियों पर लगातार लगाम कसने में  है. जिसका परिणाम है कि ये चार अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ पाए हैं.

TAGGED:
Share This Article