पीएलएफआई के महिला विंग की कमांडर सहित चार गिरफ्तार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के महिला विंग की मुख्य कमांडर, एरिया कमांडर सहित चार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, 315 एमएम का तीन जिंदा कारतूस, एक मजल लोडिंग बंदूक, इंडिगो ईसीएस कार संख्या जेएच 01बी के 3269, 4 मोबाइल सेट व सिम कार्ड बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में पीएलएफआई के महिला विंग की मुख्य कमांडर एवं संरक्षक काजल विश्वकर्मा उर्फ मैडम जी, एरिया कमांडर बड़कागांव निवासी नंदकिशोर महतो उर्फ महतो उर्फ नंदू उर्फ मोटू उर्फ किशोर, इचाक निवासी सफीक अंसारी एवं पेटरवार निवासी वीर कुमार रजवार उर्फ हीरालाल रजवार शामिल हैं। एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उग्रवादियों द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के  एक लाइन होटल में मीटिंग कर लेवी व धमकी देने की जानकारी गुप्त सूचना से मिली। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया।
एसआईटी टीम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर होटल से निकलते समय दो लोगों व एक महिला को पकड़ा। साथ ही वहां से इंडिगो कार भी बरामद किया गया। महिला कमांडर काजल विश्वकर्मा  की निशानदेही पर पेटरवार से वीर कुमार रजवार उर्फ हीरालाल रजवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला की निशानदेही पर देशी कट्टा जब्त किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि गहन पूछताछ के बाद उग्रवादियों ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप एवं अवधेश जायसवाल के निर्देशानुसार संगठन के लिए कार्य करने की बात स्वीकार की। एसपी ने कहा कि महिला विंग की मुख्य कमांडर का संपर्क कई लोगों से है और वह सफेदपोश की तरह काम करती थीं। उनके ओहदा के अनुसार ही उन्हें मैडम जी कहा जाता था।
एरिया कमांडर पर है आधा दर्जन मामला
गिरफ्तार पीएलएफआई के एरिया कमांडर नंद किशोर महतो उर्फ नंदू उर्फ मोटू उर्फ किशोर पर हजारीबाग एवं रामगढ़ के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मामला दर्ज है। वह बड़कागांव सड़क के दक्षिण से लेकर रामगढ़ जिला क्षेत्र में दहशत फैलाने का कार्य करता था। बड़कागांव के नानू राणा हत्याकांड में भी इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पकड़े गए लोगों द्वारा हजारीबाग के बड़कागांव, उरीमारी, केरेडारी, रामगढ़ के पतरातु भुरकुंडा एवं कुज्जू, बोकारो के पेटरवार तथा अन्य क्षेत्रों के कई लोगों को लेवी के लिए धमकी दिया गया है एवं लेवी की वसूली की गई है।
Share This Article