“बेलगाम अपराध” ठेकेदार से साढ़े चार लाख रूपए की हुई छिनतई, मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी, बैग छीनकर हुए फरार
सिटी पोस्ट लाइव : जिले के कपसिया गांव एवं स्थानीय गौतम नगर,बंफर चौक निवासी ठेकेदार विजय भूषण सिंह से सोमवार के दोपहर बाद,दिनदहाड़े,सदर थाने से महज चंद कदम की दूरी पर अवस्थित मुख्य डाकघर के मुख्य द्वार पर से मोटरसाईकिल सवार दो अपराधी साढ़े चार लाख रुपये छीनकर उड़न छू हो गए ।घटना के बाबत मिली सूचना के मुताबिक ठेकेदार के कंधे में टंगे 4.50 लाख रुपयों से भरे बैग की छिनतई कर दो मोटरसाइकिल सवार समाहरणालय की ओर भागने में सफल रहे ।हालांकि संवेदक द्वारा मोटरसाइकिल पर भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया गया ।लेकिन अपराधियों की परछाई भी उनकी पकड़ में नहीं आ सकी ।ऐसे में उनके द्वारा सदर थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई ।
जिसके बाद सदर थाना पुलिस द्वारा जहां पोस्ट ऑफिस सहित बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा था,वहीं अपराधियों की भागने की दिशा में सहरसा सहित बिहरा थाना पुलिस द्वारा छापामारी भी शुरू कर दी गयी थी ।
घटना के बाबत पीड़ित संवेदक विजय भूषण सिंह ने बताया कि वे पथ निर्माण विभाग के ठेकेदारी में टेंडर भरने के लिए ढ़ाई लाख का बांड खरीदने पोस्ट ऑफिस जा रहे थे ।साथ ही दो लाख रूपए उन्हें अपने एक ठेकेदार मित्र को देना था ।इस कारण वे सोमवार को एसबीआई मुख्य शाखा,कचहरी शाखा से साढ़े चार लाख रूपए की निकासी कर अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से वीर कुंवर सिंह चौक स्थित मुख्य डाकघर पहुंचे थे ।जहां डाकघर के मुख्य द्वार के निकट अपनी स्कॉर्पियो को सड़क किनारे लगाकर रुपयों से भरे बैग को कंधे में टांग कर पैदल पोस्ट ऑफिस जा रहे थे ।इतने में ही मुख्य द्वार के निकट अचानक झपट्टा मार कर मोटरसाईकिल सवार दो अपराधी उनके कंधे में टँगे बैग को खींच लिया ।
बैग खींचने के क्रम में बैग कंधे से टूटकर अपराधियों के हाथ में चला गया और अपराधी मोटरसाईकिल लेकर समाहरणालय की ओर फरार हो गए ।ठेकेदार ने पकड़ो- पकड़ो की आवाज लगाते हुए दोनों अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन उनके हाथ सिफर आया ।बाद में भाजपा के जिला प्रवक्ता शशि भूषण सिंह की मोटरसाईकिल से भी अपराधियों के भागने की दिशा में उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया । लेकिन अपराधी कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आए ।मोटरसाइकिल सवार दोनों अपराधियों में से चालक जहां हेलमेट पहने हुआ था,वहीं पीछे बैठा शख्स बिना हेलमेट के पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार था ।
सदर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि साढ़े चार लाख रूपए के छिनतई की घटना की सूचना मिली ।सूचना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है ।यही नहीं,अपराधियों के भागने की दिशा में भी गश्ती टीम सहित पैंथर की टीम द्वारा छापामारी की जा रही है ।साथ ही बिहरा थाना को भी अपराधियों की सूचना दे दी गई है ।नाकाबंदी की जा रही है ।जल्द ही अपराधी गिरफ्त में ले लिए जाएंगे ।जाहिर तौर पर,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राए सहरसा के लोगों के लिए अपराधी अब काल बन चुके हैं ।
जहां तक पुलिस का सवाल है,तो वह अब लोगों को बेजा और बोझ दिख रही है ।अब इस जिले में ना तो लोगों की जान सुरक्षित है और ना ही रुपये-पैसे ।आम आदमी हलकान और परेशान है कि इस शहर को छोड़कर,आखिर जाएं,तो जाएं कहाँ ?घुस की मोटी रकम निगल-निगल कर पुलिस वाले निकम्मे और काहिल हो चुके हैं ।सहरसा में पुलिस बैकफुट पर रहते हुए सिर्फ अपराधियों की काली करतूतों के आंकड़े संभाल रही है ।अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही,तो अब आम आदमी हथियार उठाने से बाज नहीं आएगा ।रात और दिन,किसी भी वक्त,यहाँ कोई भी महफूज नहीं है ।अगर पुलिस अधिकारियों से कुछ कहिये,तो वे आपको झूठे मुकदमे में फंसाकर,आपकी बोलती बंद कर देंगे ।
सहरसा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट ।