सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर जिले में एक पुलिसकर्मी ने फंदे से लटक कर आत्म-हत्या कर ली है. खबर के अनुसार मुंगेर पुलिस विभाग के सदर मालखाना प्रभारी एसआई मो जैनुद्दीन मंसूरी (SI Mo Zainuddin Mansuri) ने बीती रात पुलिस लाइन बैरक के आंगन में लगे पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह पुलिसकर्मी जब नींद से जागे तो देखा कि सामने पेड़ पर शव लटका हुआ है. इसके बाद पुलिसकर्मी शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि पुलिस विभाग के सदर माल खाना प्रभारी मोहम्मद जैनुद्दीन मंसूरी वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले थे. फिलहाल वे पुलिस लाइन में रहते थे. किस कारण से खुदकुशी की गई है या फिर इसमें कोई और मामला है, इसकी छानबीन की जा रही है. हालांकि एक जानकारी के अनुसार आत्महत्या के इस मामले को पारिवारिक कारण से जोड़ा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक एसआई के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया है. मृतक एसआई के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई. जबकि जिला पुलिस एसोसिएशन के सदस्य भी पुलिस लाइन पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को काम के बीच पारिवारिक जिम्मेदारियों में तालमेल बिठाना काफी कठिन हो रहा है. ऐसे में इसकी एक वजह पारिवारिक तनाव भी हो सकती है. बहरहाल कोरोनावायरस संक्रमण के बीच कोरोना वारियर्स कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा इस प्रकार का कदम उठाया जाना काफी निराशाजनक है.