पटना का पूर्व वार्ड पार्षद निकला शरजील इमाम का मददगार, गर्लफ्रेंड भी कर रही थी पूरा सपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : देशद्रोह के आरोपित शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने पटना में महिला थाने में रात भर उससे पूछताछ की. दिल्ली पुलिस की टीम शरजील इमाम को महिला थाने से पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को जहानाबाद के काको से अरेस्ट किया था. उसके बाद पुलिस उसे पटना लेकर आई थी. बताया जाता है कि शरजील इमाम ने अपना हुलिया बदल लिया था.
शरजील इमाम के भाई से सख्ती से पूछताछ के बाद शरजील के ठिकाने का पता चला. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर काको थाना मल्लिक टोला से शरजील को गिरफ्तार कर लिया.अब दिल्ली पुलिस शरजील से दिल्ली में लंबी पूछताछ करेगी. शरजील सुर्खियों में तब आया जब उसने अलीगढ़ में असम के हिस्से को भारत से अलग कर देना वाला भड़काऊ स्पीच दिया था. उसके बाद से कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को पटना में किसने शरण दी. जानकारी के मुताबिक शरजील इमाम सोमवार की रात पटना के सब्जीबाग इलाके में रुका था. बताया जाता है कि एक पूर्व वार्ड पार्षद ने शरजील इमाम के रुकने की व्यवस्था की थी. लेकिन हल्ला फैलने पर मंगलवार की सुबर पटना से काको भेजने का इंतेजाम कर दिया.जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे शरजील इमाम अपनी गर्लफ्रेंड और अन्य के साथ इनोवा गाड़ी से एकंगरसराय के रास्ते काको पहुंचा था. वहां पहुंचते ही सिविल ड्रेस में पहले से तैनात दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया़ सूत्रों ने बताया कि वह नेपाल भागने की तैयारी में था.
मंगलवार की सुबह इमाम के छोटे भाई मुजम्मिल और इमरान को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. वहां परत-दर-परत दोनों ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं. साथ ही इमाम के ठिकानों और दिनचर्या की जानकारी भी पुलिस को दी, जिसके कारण दिल्ली पुलिस आसानी से शरजील को अपने गिरफ्त में लेने में कामयाब रही.