RJD की पूर्व विधायक को मिली आजीवन कारावास की सजा, JDU नेता की हत्य़ा की हैं दोषी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गया के अतरी विधानसभा की पूर्व आरजेडी विधायक कुंती देवी को आज  आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी । साथ ही 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। 20 जनवरी को कोर्ट ने पूर्व विधायक को जेडीयू नेता सुमिरक यादव हत्याकांड में दोषी करार दिया था।

जेडीयू नेता सुमिरक यादव की हत्या 26 फरवरी 2013 को नीमचक बथानी बाजार से अपने गांव लौटने के क्रम में पीट-पीट कर दी गई थी। इस घटना में नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में कहा गया था कि कुंती देवी के आदेश पर अन्य अभियुक्तों ने लाठी डंडा और लोहे की राड से मारकर सुमिरक की हत्या की थी। हत्याकांड में पांच आरोपितों को नामजद किया गया था।

आज दोपहर बाद पूर्व विधायक कुंती गया न्यायालय लाया गया। कैदी वाहन से विधायक व्हील चेयर के सहारे कोर्ट पहुंची। जहां आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट से बाहर आने के बाद कुंती देवी ने कहा कि उन्हें आरजेडी के एक नेता ने साजिश के तहत फंसाया है। इस निर्णय को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

पूर्व विधायक कुंती देवी के वकील सकील अहमद ने कहा कि सिविल कोर्ट से मिले निर्णय को वह सम्मान करते हैं, यह अंतिम निर्णय नहीं है। मामले को हाई कोर्ट लेकर जाएंगे। एपीपी मसुउद मंजर ने कहा कि न्यायालय ने कुंती देवी को आजीवन कारावास के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भुगतान करने एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

एपीपी ने कहा कि सुमिरक हत्याकांड में चार अन्य आरोपित हैं, जिसमें पूर्व विधायक कुंती देवी के पुत्र अतरी विधानसभा के वर्तमान विधायक रंजीत यादव भी शामिल हैं। यहां यह भी बता दें कि कुंती के पति पूर्व विधायक राजेंद्र यादव एक अन्य मामले में आजीवन की कारावास की सजा काट रहे हैं।

Share This Article