सिटी पोस्ट लाइव : RJD के दवांग नेता पूर्व विधायक अरूण यादव ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया.नाबालिग से रेप के मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे. उन्होंने शनिवार को आरा स्थित सिविल कोर्ट में सरेंडर किया.संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक रहे अरुण यादव ने शनिवार को आरा स्थित सिविल कोर्ट में रेप से जुड़े केस में आत्मसमर्पण किया. उन्होंने शनिवार को आरा कोर्ट में ,एडीज-6 की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. अरुण यादव का आत्मसमर्पण इतना गुप्त तरीके से हुआ कि किसी को कानों कान तक खबर नहीं लगी.
गौरतलब है कि राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी फिलहाल संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद की विधायक हैं. अरूण यादव पर नाबालिग से रेप करने का आरोप है जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे. रेप कांड एवं पॉक्सों के तहत RJD विधायक अरुण यादव पर 19 जुलाई 2019 को आरा टाउन थाना में केस दर्ज हुआ था. इस केस में दो नामजद आरोपी बनाए गए थे. अनुसंधान में विधायक समेत चार का नाम आया था इसमें केवल विधायक अरुण यादव ही है पिछले तीन साल से फरार चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक अरूण यादव के विरुद्ध अभी तक रंगदारी, हत्या और आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों से जुड़े 13 गंभीर केस मिले हैं.
साल 2010 से लेकर 2018 के बीच विधायक द्वारा काफी संपत्ति अर्जित की गई है. 2005 के बाद से आरोपी विधायक द्वारा अवैध तरीके से अर्जित चल एवं अचल संपत्ति की जांच के लिए पीएमएलए के तहत आर्थिक अपराध इकाई EOU पटना एवं ईडी को प्रस्ताव भेजा गया था. तीन साल बाद अरूण यादव द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद आरा की राजनीति भी गरमा गई है.