बोकारो विधायक के अश्लील वीडियो मामले में पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार

City Post Live

बोकारो विधायक के अश्लील वीडियो मामले में पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो विधायक बिरंची नारायण के अश्लील वीडियो मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर विधायक बिरंची नारायण के पूर्व निजी सचिव आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया। विधायक को दोबारा टिकट न मिले इसलिए साजिश के तहत वीडियो वायरल करवा दिया था। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई हैबोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पुलिस ने सोमवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। विधायक बिरंची नारायण का वायरल वीडियो शेयरिंग एप जेंडर के माध्यम से उनके पूर्व निजी सचिव आदित्य कुमार ने अपने फोन में ट्रांसफर किया था फिर साजिश के तहत चंद घंटे में ही वीडियो को वायरल करवा दिया सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि बिरंची नारायण के पूर्व निजी सचिव आदित्य कुमार ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि यह वीडियो उनके पास पहले से था। यह वीडियो कहीं से वायरल होकर नहीं आया था और सही समय आने पर वीडियो को वायरल कर दिया गया। गिरफ्तार हुए बिरंची नारायण के पूर्व निजी सचिव आदित्य कुमार ने कहा कि यह वीडियो बिरंची नारायण के द्वारा ही भेजा गया थाहालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि यह वीडियो सही है या एडिटेड है। गौरतलब है कि वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार हुए आदित्य कुमार ने एक और व्यक्ति का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। डीएसपी ने बताया कि यह वीडियो किस मोबाइल से बनाया गया है, इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article