दो नक्सली गिरफ्तार, पूर्व एमएलसी के घर को उड़ा दिया था
सिटी पोस्ट लाइवः गया पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो नक्सलियों पर पूर्व एमएलसी के घर को बम से उड़ा देने का आरोप है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह दोनों नक्सली दबोचे गये हैं। बताया जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी बीती देर रात जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के गौराडावर गांव से हुई है। दोनो पूर्व एमएलसी व भाजपा नेता अनुज सिंह के घर को बम से उड़ाने के मुख्य आरोपी है।बीते 27 मार्च को गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधिबिगहा गांव में नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी और भाजपा नेताअनुज सिंह के घर को बम से उड़ा दिया था।
नक्सली मौके पर पर्चा फेंककर गए थे। इसमें चुनाव का बहिष्कार करने की बात लिखी थे।वारदात को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने अंजाम दिया था।50 से अधिक नक्सली हथियारों से लैस होकर आए थे। नक्सलियों ने अनुज के छोटे भाई के परिवार को घर से निकाला। इस दौरान अनुज के चाचा और छोटेभाई जय सिंह के साथ मारपीट की गई। नक्सलियों ने घर में बम लगाया और विस्फोट कर दिया। धमाके से घर का बड़ा हिस्सा ढह गया था।