पूर्व विधायक नियेल तिर्की जेई से मारपीट मामले में गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा : करीब दो माह पूर्व बिजली विभाग के जेई से मारपीट करने के मामले में सिमडेगा पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इधर, कोलेबिरा उपचुनाव में उन्होंने पर्चा भी खरीदा था। इसी साल 13 सितंबर को समाहरणालय के निकट स्थित लता तिर्की पेट्रोल पंप पर बिजली विभाग के जेई कृष्ण कुमार अपने सहयोगियों के साथ गए थे। बिजली बिल लगभग 1 लाख 80 हजार के करीब बकाया था। उच्चाधिकारियों द्वारा बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटने का आदेश दिया गया है। इसी संबंध में जेई कृष्ण कुमार अपने सहयोगियों के साथ तिर्की पेट्रोल पहुंचे।
मारपीट की घटना से पूर्व विधायक का इंकार
आरोप है कि इस क्रम में पूर्व विधायक नियेल तिर्की, उनके पुत्र व पंप के कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। वहीं, पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने मारपीट की घटना से इंकार किया है।