पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड को बदमाशों ने मुजफ्फरपुर में मारी गोली, हालत नाजुक

City Post Live

पुलिस ने घायल पुलिसवाले धर्मदेव को तुरंत निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिसकर्मी पूर्व मंत्री अजीत कुमार का बॉडीगार्ड बताया जाता है.

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं और बिहार पुलिस वेवश और लाचार नजर आ रही है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर दहशत पैदा कर दिया है. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर मंगलवार की देर रात कुछ बदमाशों ने राज्य के पूर्व मंत्री और हम नेता अजीत कुमार के बॉडीगार्ड को गोली मार दी है.गोली से घायल हुए सिपाही को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.

पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक अजीत कुमार का बॉडीगार्ड धर्मदेव महतो कहीं जा रहा था इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी.र गोली मारने के बाद अपराधी बन्दूक लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मदेव को तुरंत निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है लेकिन अभीतक इस हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. इस गोलीबारी के बाद पूर्व विधायक को भी अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है.

Share This Article