पूर्व कानून मंत्री बने कानून के लिए बड़ी चुनौती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश कुमार की सरकार के लिए उनके ही कैबिनेट के पूर्व कानून मंत्री सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं.पूर्व कानून मंत्री फरार चल रहे हैं. पटना पुलिस पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करने के लिए ऐड़ी-छोटी का जोर लगाने की बात कर रही है लेकिन अभीतक उसके हाथ कुछ नहीं लगा है.गौरतलब है कि 1 सितंबर को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस लगातार 2 सितंबर से पूर्व मंत्री के ठिकानों पर मोकामा से लेकर कंकड़बाग तक छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उनके घर पर वारंट का इश्तेहार भी चिपकाया है. पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक के अनुसार अब पूर्व मंत्री के खिलाफ बेलेबल वारंट वापस कर गैर जमानती वारंट न्यायालय से लेने के लिए प्रे किया जाएगा. अगली सुनवाई 14 सितंबर को न्यायालय में होना तय है.

एक अपहरण मामले में आरोपित होने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है.1 सितंबर को जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पूर्व मंत्री का कोई पता नहीं चल पाया है.पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जब तक वे न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तब तक पुलिस की नजर में वह फरार हैं. उन्होंने बताया कि न्यायालय में अगली सुनवाई 14 सितंबर को होनी है. उसके बाद पुलिस उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट से आग्रह करेगी.

Share This Article