गोवा घूमने के चक्कर में फंस गये पूर्व डीजीपी, लग गया 1 लाख का चूना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठगों का राज कायम हो गया है. बिहार के ठग देश भर के लोगों को छल रहे हैं. अब उनके चक्कर में बिहार के एक पूर्व डीजीपी फंस गये हैं. दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) के नाम पर पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता (Bihar Police DG Ashok Gupta) से 1 लाख की ठगी कर ली गई है. पूर्व डीजी अशोक गुप्ता ने पटना के गांधी मैदान थाने में ट्रेवल एजेंसी के निदेशक समेत 5 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

डीजी अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले अगस्त महीने में राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के ही एग्जीबिशन रोड में एक होटल में दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी का शो चल रहा था. इस शो के दौरान एजेंसी के मैनेजर और दूसरे लोगों से मुलाकात हुई थी. पूर्व डीजी ने बताया कि मुलाकात के दौरान मैनेजर समेत दूसरे कर्मियों ने अपनी कंपनी के बारे में बहुत चीजों की जानकारी दी और यह भी बताया कि हमारी एजेंसी की ओर से ग्राहकों को कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

ट्रैवल एजेंसी के कर्मियों ने डीजीपी को ये झांसा दिया कि 1 लाख जमा करने पर 70 दिनों का ऑफर लाभ लिया जा सकता है. ऑफर के तहत देश में कहीं भी चार दिन के लिए दो कमरा फ्री और जिम कार्बेट में दो दिन घूमने की सुविधा दी जाएगी. एजेंसी कर्मियों के झांसे में आकर पूर्व डीजी ने 1 लाख रुपए जमा कर दिए. घर आने के बाद उन्होंने 10 से 16 अक्टूबर के बीच गोवा घूमने की योजना भी बना ली. इसके बाद एजेंसी को उनके द्वारा मैसेज किया गया लेकिन एजेंसी की तरफ से फोन आया कि मुफ्त में केवल एक ही कमरा मिलेगा और अन्य सुविधाओं के लिए रुपए जमा करने होंगे.

डीजीपी साहब को जब छले जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने ट्रेवल एजेंसी के कर्मियों से संपर्क किया.लेकिन एजेंसी के कर्मचारी उनकी बातों को सुनने को राजी नहीं थे. जब कोई समाधान नहीं निकला तो रिटायर डीजी को एफआईआर दर्ज कराने थाने जाना पड़ा. गांधी मैदान थाने की पुलिस का कहना है कि जांच में साक्ष्य सामने आते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Share This Article