सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के एक मनचले युवक पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा की उसने मर्यादाओं की सीमा ही लांघ दी. और जबरन पकड़कर मांग में सिन्दूर भर दिया. इस घटना को अंजाम युवक ने तब दिया जब लड़की रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी. इसके बात युवती मनचले के खिलाफ शिकायत लेकर अपने पिता संग कटोरिया थाना पहुंची और जबरन अपनी मांग भरने की लिखित शिकायत की.
नाबालिग की मांग भरने की ये घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत के धमनियां गांव की है. बताया जा रहा है कि युवती रोज की तरह साईकिल से कटोरिया ट्यूशन पढ़ने के लिये जा रही थी इसी बीच गांव का ही सिरफिरा आशिक पहले से रास्ते में घात लगाकर बैठा हुआ था. जैसे ही युवती रास्ते से गुजरने लगी युवक ने युवती की साईकिल को धक्का मारकर गिरा दिया और उसकी मांग भर दी. इस दौरान युवती की युवक के संग हाथापाई भी हुई, बावजूद युवक अपनी करतूत को अंजाम देते हुए उसकी मांग भर कर फरार हो गया.
युवती की मानें तो पिछले कुछ महीने से युवक उसका पीछा करता रहता था, बावजूद वो परवाह नहीं करती थी और ट्यूशन पढ़ने के लिये कटोरिया जाती थी. घटना की जानकारी युवती ने अपने पिता को देते हुए कटोरिया थाना पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. युवती ने युवक दीपक तिवारी उर्फ कल्लू के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है.