दौलत की खातिर कर दी बड़े भाई की हत्या

City Post Live

दौलत की खातिर कर दी बड़े भाई की हत्या

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: एक युवक ने खून के रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपने बड़े भाई की हत्या कर डाली। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गंडके गांव में गुरुवार देर रात कुल्हाड़ी के हमले से घायल गंडके निवासी एहरार अहमद की बोकारो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जांच में इसका खुलासा हुआ कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका सगा छोटा भाई एबरार अहमद है। सूत्रों के अनुसार एबरार की नजर अपने बड़े भाई की दुकान और संपत्ति पर थी। वह अपने बड़े भाई की साली से शादी भी करना चाहता था। इस बात को लेकर अक्सर मृतक एहरार उसका विरोध किया करता था। मृतक की पत्नी नुजहत परवीन की मानें तो उसका देवर उसके पति को बराबर जान से मार डालने की धमकी दिया करता था। जानकारी के मुताबिक आईईएल थाना क्षेत्र के लटकुट्टा निवासी सह कपड़ा व्यवसायी मो. गफ्फार का पुत्र एहरार अहमद (25) गोमिया से गाल्होबार गया था। उसके साथ तुफैल अहमद (14) भी साथ था। गाल्होबार से लौटने के क्रम में गंडके गांव के सुनसान क्षेत्र में हाथ में कुल्हाड़ी लिए घात लगाकर बैठे उसके सगे छोटे भाई एबरार अहमद ने उस पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था। तुफैल ने भागकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सुबह पुलिस जांच में जुटी। हमला इतना भयावह था कि कुल्हाड़ी एहरार के सिर में फंस गई। यहां डीवीसी अस्पताल के बाद उसे बोकारो अस्पताल भेजा गया था जहां इलाज के दौरान एहरार की मौत हो गई। सदर अस्पताल चास में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव के गोमिया स्थित आवास लटकुट्टा पहुंचते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया।

Share This Article