बक्सर में एक साथ पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने  का नाम नहीं ले रहा. नालंदा जिले के बाद 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर बक्सर जिले से जहरीली शराब पिने से  पांच लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार पाँचों लोगों ने  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शराब पार्टी की थी .अगली सुबह ही उनकी मौत हो गई. एक साथ पांच लोगों की हुई मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. बक्सर जिले के मुरार इलाके के अंसारी गांव के  पांच लोगों की मौत कुछ ही देर के अंतराल में हो गई.  गांव के लोगइन मौतों की वजह जहरीली शराब बता रहे हैं. लेकिन   प्रशासनिक स्तर पर अभीतक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

 इसी गांव के चार अन्य लोग भी बीमार हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार लोगों को इलाज के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंसारी गांव में बुधवार की शाम कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था जिसके बाद रात होते-होते ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. गुरुवार की सुबह तक पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी बीमार लोगों का इलाज बक्सर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

संदिग्ध परिस्थितियों में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 30 साल से लेकर 60 साल तक के लोग शामिल हैं. पांच लोगों की मौत के बाद से प्रशासन में भी हड़कंप मचा है और टीम मामले की जांच के लिए पहुंची है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. मालूम हो कि हाल के दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है. नालंदा, छपरा के बाद अब बक्सर में हुई इस घटना से प्रशासन भी सकते में है.

Share This Article