जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की हुई मौत, कई अन्य लोगों का चल रहा इलाज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी कानून मजाक बन गया है. शराब पीने वालों को तो शराब मिल ही जाती है. जिन्हें विदेशी नहीं मिला वो देशी दारू से काम चला लेते हैं. हालांकि ये शराब उन्हें महंगी मिलती है. लेकिन पीने वालों को कौन रोके. यही नहीं कुछ ऐसे भी हैं जो शराब के नाम पर जहर भी गटक जाते हैं. जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो गई है. मामला वैशाली जिला से जुड़ा है, जहां के राघोपुर दियारा इलाके में जहरीली शराब से एक साथ 5 लोगों को मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है.

जबकि कई अन्य लोगों के बीमार होने की बात बताई जा रही है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है। घटना जुड़ावनपुर थाना के चकसिंगार के वार्ड नंबर 6 के दलित बस्ती का है. बता दें बुधवार को दिन भर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि गुरुवार को पहले सुबह एनएमसीएच में इलाजरत दो लोगों की मौत हुई. दो अन्य लोग एनएमसीएच में इलाजरत हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और इसके विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. ग्रामीणों के मुताबिक इस इलाके में धड़ल्ले से देसी शराब का धंधा चल रहा है और शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होती है, जिसका नतीजा है कि 7 लोग जहरीली शराब से बीमार पड़े जिसमें से एक-एक कर 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

ग्रामीणों के मुताबिक बीते शाम दलित बस्ती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मछली और दारू की पार्टी हुई थी. जिसमें 10 लोग शामिल हुए थे. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने भारी आक्रोश जाहिर की है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की है। ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि पुलिस के संरक्षण में इस इलाके में शराब का धंधा चल रहा है और शिकायत करने पर धमकियां दी जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि पूरे मामले पर पुलिस की नजर है और इसमें जो लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. हालांकि, उन्होंने अभी तक जहरीली शराब से लोगों की मौत होने की अधिकारी पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से लोगों की मौत होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता लेकिन सब कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर निर्भर है.

वैशाली से रवि वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article