खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाके में पुलिस से मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच माओवादियों के ढेर होने की सूचना है। घटना मंगलवार अहले सुबह की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में पीएलएफआई के प्रभु बोदरा सहित पांच माओवादी मारे गए हैं। सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने दो एके 47, एक रायफल और दो पिस्टल बरामद की है। इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है।