गया : पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया विष्णुपद थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घुघरीटांड़ मोहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। इसके साथ ही चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इस संदर्भ में विष्णुपद थाना के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घुघरीटांड़ मोहल्ले में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी गया जिले का रहने वाला है। जिसका नाम टिंकू कुमार और दूसरा चिंटू कुमार है जो घुघरीटांड़ साई मंदिर का ही रहने वाला है । जबकि तीसरा सुरेंद्र यादव है ये डोभी का रहने वाला है तथा चौथा का नाम पवन कुमार है ये मगध विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पाँचवा गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम गोपाल यादव ये भी मगध विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र के खरौना गाँव का रहने वाला है । उन्होंने यह भी बताया कि ये लोग काफी दिनों से शराब का कारोबार कर रहे थे ।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article