मुजफ्फरपुर में वहशी जीजा ने साली के साथ पहले किया दुष्कर्म फिर उतारा मौत के घाट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वहशी जीजा ने पहले साली को अपनी हवस का शिकार बनाया उसके बाद हत्या कर दी. जिले के कटरा थाने के एक गांव में मंगलवार देर रात घर में अकेली 17 वर्षीया किशोरी का मुंह हाथ बांधकर बहनोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साली ने जब सबको बता देने की धमकी दी तो  लोढी से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भी बहनोई मो. शौकत ने  किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घर में रखे पेटी बक्से को खोलकर गहने आदि लूट लिए। भागने के समय किशोरी का मोबाइल भी साथ ले गया।

घटना बाद वह रात में ही समस्तीपुर के ताजपुर स्थित काशविहार गांव लौट गया। साली की हत्या के बाद घर से ले गए गहने को ताजपुर में एक आभूषण व्यवसायी के हाथ बेच दिया। उसी पैसे से एक होटल में बिरयानी खा रहा था तभी कटरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकारोक्ति बयान में घटना को अंजाम देने की एक-एक बात स्वीकार कर ली है। किशोरी का मोबाइल भी उसके बहनोई के पास से मिला है।

Share This Article