दिनदहाड़े मुखिया प्रत्याशी की कार पर फायरिंग, ड्राइवर की मौत, प्रत्याशी के भाई की हालत नाजुक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : छपरा में पंचायत चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले अपराधियों ने अपराध की दोहरी वारदात को अंजाम दिया है. मंगलवार की सुबह रसूलपुर में चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े मुखिया प्रत्याशी मिथलेश साह की गाड़ी पर फायरिंग की गई. इस फायरिंग की घटना में दो लोगों को गोली लग गई जिसमें ड्राइवर रितेश पटेल उर्फ मारुति का घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुखिया प्रत्याशी मिथलेश साह के भाई की स्थिति नाजुक है. घटना छपरा के रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर रसूलपुर बाजार की है.

इस घटना के विरोध में नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची और लोगों को किसी तरह से शांत कराया. जानकारी अनुसार बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया.

बताया जाता है कि रसूलपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के प्रचार वाहन को रोक कर अपराधियों ने गोलीबारी की और चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. वाहन पर सवार मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर मनोज प्रसाद गोली लगने से घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर मनोज प्रसाद अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ निजी वाहन पर सवार होकर अपनी भाभी के चुनाव प्रचार में जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई.

Share This Article